प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज अपने गुजरात यात्रा के दूसरे दिन कच्छ जनपद के भुज में एक रोड शो में शामिल हुए. गुजरात में इस वर्ष के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. भुज और आस पास के इलाकों के हजारों लोग प्रधानमंत्री का जोरदार अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर इकट्ठा हुए. नरेंद्र मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से डिस्ट्रिक इंडस्ट्रीज सेंटर तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान जनता की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया .
#WATCH | PM Narendra Modi to inaugurate Smritivan memorial in Bhuj, Gujarat, built to honor the memory of those who lost their lives in the earthquake of 2001
(Source: DD News) pic.twitter.com/qXQ5xhiKIi
— ANI (@ANI) August 28, 2022
इससे पूर्व, प्रधानमंत्री प्रातः भुज एयरपोर्ट पहुंचे. प्रधानमंत्री भूकंप पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक, 2001 के भूकंप में मारे गए बच्चों को समर्पित एक अन्य स्मारक और सरहद डेयरी में एक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए भुज में हैं. सड़क के दोनों तरफ खड़ा लोगों का जान सैलाब प्रधानमंत्री के प्रति अपना लगाव ब्यक्त करने के लिए ‘मोदी, मोदी’ के उद्घोष लगाए और तिरंगा लहराया. मोदी ने अपनी गाड़ी में खड़े होकर उनकी तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. वह अपनी कार से बाहर भी आए और लोगों का अभिनंदन करने के लिए कुछ दूर चले.
Prime Minister Narendra Modi along with CM Bhupendra Patel at the 'Smritivan'- 2001 earthquake memorial and museum, in Gujarat's Bhuj pic.twitter.com/OavMZy2OJl
— ANI (@ANI) August 28, 2022