Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से हारे केस, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपए

mohammed shami: मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से हारे केस, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपए

West Bengal News: कोलकाता में रह रही हसीन जहां ने अपने पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी के विरुद्ध चल रही कानूनी लड़ाई को जीत लिया है। कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में सुनवाई करते हुए मोहमद शमी को निर्देश जारी किया है।

अदालत ने शमी (Mohammed Shami) को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपनी पत्नी और बच्ची के भरण पोषण के लिये एक लाख 30 हजार रुपए प्रति माह देंगे। कोर्ट ने अपने निर्णय में यह भी कहा है कि इस पैसे में से 50 हजार उनकी पत्नी हसीन जहां को दिया जाएगा और बाकि के 80 हजार रुपए उनकी बेटी को दिया जाएगा।

हसीन और क्रिकेटर शमी के रिश्तों में साल 2018 में दरार आई थी, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। हसीन कोलकाता में अपनी बेटी के साथ एक फ्लैट में रहती हैं। हसीन ने उस दौरान शमी के खिलाफ डोमेस्टिक वॉइलेंस का केस भी दाखिल कराया था। उन्होंने अपने गुजारा भत्ता के लिये कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी और शमी से अपने गुजारा भत्ता के लिये 7 लाख रुपए की डिमांड भी की थी।

 

Previous articleBageshwar Dham के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, छतरपुर में केस दर्ज
Next articleप्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बातचीत, संवाद कर बढ़ाएंगे हौसला