प्रधानमंत्री आज जेवर एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास , विकास को देंगे नया आयाम …

लखनऊ: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आज यूपी के ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उनके साथ नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, उत्तर प्रदेश के सीएम  योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। इस एयरपोर्ट के बनने से विकास को और नए पंख लगेंगे।
CM योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा। जेवर एयरपोर्ट देश की राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है। ग्लोबल टेंडर के जरिये एटरपोर्ट निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को दिया गया है।
राज्य अगले 3 सालों के भीतर देश के सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के रूप पर स्थापित हो जाएगा। उस वक्त तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) हवाई अड्डा होगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में उस समय तक 16 अन्य हवाईअड्डे परिचालन में होंगे। एक तरह से यह देश में हवाई मार्गो से सबसे अधिक कनेक्टेड रहने वाला प्रदेश होगा।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण 4 चरणों में किया जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की खर्च होंगे। प्रथम चरण में एयरपोर्ट 2023-24 में प्रारम्भ किया जाएगा। इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की वार्षिक की होगी। दूसरे चरण में 2031 तक हवाईअड्डे की यात्री क्षमता 3 करोड़ की जाएगी। 2036 में इसकी क्षमता पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles