नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदियों की हाथापाई में घायल हुए कैदी की अस्पताल में मौत हो गई है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि एक कैदी ने जेल नंबर 2 में कुछ अन्य कैदियों के साथ हाथापाई की.
इस दौरान कैदी घायल हो गया. जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह कैदी साल 2015 से जेल में था. अधिकारियों ने बताया कि कैदी हत्या और चोरी के अन्य मामलों में शामिल था.
Delhi | One inmate today got injured in a scuffle with some other inmates in Jail no. 2. He was referred to Safdarjung Hospital where he was declared brought dead. He was admitted in jail in 2015. He was involved in a case of murder and other cases of theft: Tihar Jail officials
— ANI (@ANI) May 14, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को आपसी विवाद में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने छोटी मुठभेड़ में उसे भी मार गिराया. जेल अधिकारी ने बताया था कि दोनों गिरोहों के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने गए एक सुरक्षाकर्मी का सर्विस रिवाल्वर छीनकर बंदी दीक्षित ने अन्य दो कैदियों पर गोली चलाई जिसमें उनकी मौत हो गई.