लास वेगास से आ रहा निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत!

जेट

नई दिल्ली: एक के बाद एक हो रहे विमान हादसों से लोगों में काफी भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि रविवार को मैक्सिको में लास वेगास से आ रहा एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार 14 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

हड़कंप उस समय मच गया जब विमान से अचानक संपर्क टूट गया। राडार से एकदम से गायब होने के बाद अधिकारियों ने बचाव मिशन शुरू किया। राज्य के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि निजी कार्यकारी विमान को उत्तरी मेक्सिको में आखिरी बार देखा गया।

भिवानी में राहुल गांधी बोले- ‘मुक्केबाज’ मोदी ने ‘‘कोच’ आडवाणी पर बरसाए मुक्के

मैक्सिकन परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं कि कोई भी यात्री बचा है या नहीं। लेकिन मैक्सिकन मीडिया में कई रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना में 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जेट ने लास वेगस को रविवार दोपहर में छोड़ा, स्थानीय मीडिया ने बताया कि कुछ यात्री साप्ताहिक छुट्टी से लौट रहे थे। उड़ान नियंत्रकों ने उत्तरी राज्य कोहूइला के ऊपर विमान के साथ संपर्क खो दिया।

Previous articleभिवानी में राहुल गांधी बोले- ‘मुक्केबाज’ मोदी ने ‘‘कोच’ आडवाणी पर बरसाए मुक्के
Next articleइस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का शुभ संयोग, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त