इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का शुभ संयोग, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya

लखनऊ: अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 7 मई को है। यह त्यौहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। इस दिन शादी-विवाह और खरीददारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त जैसा शुभ माना गया है। जिस तरह से दीपावली के दिन को बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है। अक्षय तृतीया के दिन लोगों में सोना, चांदी आदि खरीदने की विशेष परंपरा है।

हिन्दू पंचांग और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अक्षय तृतीया पर इस बार चार बड़े ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है। पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया पर चार बड़े ग्रह सूर्य, शुक्र, चन्द्र और राहू उच्च राशि में उपस्थिति रहेंगे। ऐसा योग बेहद दुर्लभ और बहुत ही सौभाग्यशाली होता है। इसके पहले अक्षय तृतीया पर ऐसा संयोग साल 2003 में बना था। पंचांग के मुताबिक इस वर्ष अक्षय तृतीया पर चार बड़े ग्रह सूर्य, शुक्र, चन्द्र और राहू अपने से उच्च राशि में होंगे। इस बार अक्षय तृतीया बनने वाला सुंदर, शुभ और अद्भुत संयोग बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा।

पीएम पर राहुल ने कसा तंज, कहा- अब मोदी को ‘चौकीदार’ शब्द अच्छा नहीं लग रहा

हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर जो भी शुभ कार्य किया जाता है उसका क्षय नहीं होता है। इस दिन सोना खरीदने का बेहद महत्व होता है। ऐसी मानयता है कि है कि इसदिन जो भी कोई शख्स शुभ मुहूर्त में अपने घर सोना लेकर आता है उसके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 6:26 बजे से रात्रि 11:47 बजे तक है।

Previous articleलास वेगास से आ रहा निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत!
Next articleपति के सामने पत्नी से गैंगरेप, पुलिस ने दबाया केस