सीएम योगी ने बजरंग बली और डोनाल्ड ट्रंप के बूते जनता को साधा

बजरंग बली

समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक तीर से कई निशाने साधे। उन्होंने बजरंग बली, हिन्दुत्व और विकास का समायोजन करते हुए अपनी बात रखी। इटावा में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, ‘यह बजरंग बली की ही कृपा है कि जो पहले एक्सीडेंटली खुद को हिन्दू कहते थे, वो आज जेनऊ पहन कर घूम रहे हैं।’

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा काल में उत्तर प्रदेश के नौजवानों पर पहचान का संकट आ गया था। नौजवानों को अपने शहर का नाम बताने में संकोच कर होता था।

योगी बोले कि मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास मंत्र दिया। अब दुनिया के अंदर कहीं भी चुनाव होता हैं, तो मुद्दे भारत होते हैं। यह मंत्र दुनिया का मंत्र बन गया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में जब चुनाव हुआ, तो वहां का मुद्दा भारत बना था, वहां के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं, तो मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह जैसे भारत में काम हो रहा है, वैसे ही यहां करूंगा।

यूपी के सीएम ने कहा कि सपा-बसपा के काल में जो विकास कार्य मुमकिन नहीं था, वो आज मुमकिन हो रहा है, क्योंकि मोदी हैं तो हर काम मुमकिन है। आंतरिक और बाह्य दोनों तरफ विकास का काम हुआ। जब नरेंद्र मोदी सरकार बनी, तो देश के अंदर 270 जिलों में नक्सलवाद था, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 5 से 6 जिलों में रह गया है।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी ने कहा कि हमने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए पेंशन स्वीकृत की। साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है। जो किसान बच गए हैं, उन्हें चुनाव के बाद पैसा मिल जाएगा।

Previous articleबीजेपी की सहयोगी शिवसेना में जाकर भी नहीं बदले प्रियंका चतुर्वेदी के तेवर
Next articleऐसे हैं आनंद, सबके सामने बांधी पत्नी सोनम कपूर के जूतों की लेस