Priyanka Chopra: प्रियंका ने सास डेनिस के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, दिखी फ्रेंड वाली बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हसबैंड निक जोनस के साथ ही उनके परिवार से भी काफी मजबूत बॉन्ड है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमली के साथ कई फोटोज  शेयर करती रहती हैं। आज निक की मां यानी  एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा की सासू मां का बर्थडे  है।

इस मौके पर अभिनेत्री ने अपनी सास डेनिस मिलर जोनस संग खूबसूरत पिक्चर्स शेयर  करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। फोटोज में दोनों के बीच फ्रेंड्स वाली बॉन्डिंग देखी जा सकती है। वहीं चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट के जरिए बर्थडे विश किया है।

भाई सिद्धार्थ और सास डेनिस मिलर के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत फोटोज 

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से सास डेनिस मिलर जोनस संग पिक्चर साथ करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मिली, लव यू सो मच, आपको हमारी जिंदगी में पाकर धन्य हैं। फोटो में दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखी जा सकती है। वहीं भाई सिद्धार्थ की थ्रोबैक पिक साथ करते हुए प्रियंका ने लिखा, “लव यू सिड! हमेशा तुम्हारे साथ! जन्मदिन मुबारक हो, लव यू।’  आपको बता दें कि सिद्धार्थ अभिनेत्री प्रियंका के छोटे भाई हैं और एक शेफ हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles