लखीमपुर बवाल को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत गर्माती जा रही है। लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने मीडिया से खास बातचीत में कही अहम बातें। ॉप्रियंका ने कहा- किसानों के साथ अन्याय हुआ है, उनके के साथ सभी हदें पार कर दी गई है। सरकार के अफसरों ने किसानों को कुचलकर मार डाला है। बिना वारंट मुझे रोकने की कोशिश की गई है।
प्रियंका गांधी बोली मैं लखीमपुर के लिए पैदल निकली थी। पुलिस ने मेरे साथ हाथापाई की। मेरे साथ कई बड़े नेता थे पुलिस वालों ने मुझे हड़काया, मुझे और मेरे साथियों को धमकी दी। मुझे घेर कर उत्पीड़न किया गया, मुझे जबरन पुलिस की गाड़ी में डाला गया। मुझे कमरे में कैद करके रखा गया। मोदी के मंत्री ने किसानों को धमकाया है। किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया। साथ ही उन्होले कहा विपक्ष के साथ अपराधियों जैसा बर्तावकिया जा रहा है।
प्रियंका ने कहा, ये सरकार का तानाशाही रवैया है, जनता इस सरकार की असलियत जान चुकी है। वो आगे बोली मैं जरा सा भी डरने वाली नहीं हूं। पुलिस मुझे जैसे छोड़ेगी मैं लखीमपुर जाउंगी’, मेरे परिवार में लड़ने की शक्ति है, मैं इंदिरा की पोती हूं डरुंगी नहीं, मैं हर हाल में लखीमपुर जाउंगी।