प्रियंका वाड्रा ने स्वीकारा, कांग्रेस यूपी की सभी सीटों पर लड़ाई में नहीं

Priyanka Gandhi

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को अमेठी में दौरा करके स्वीकार किया कि वे यूपी की सभी सीटों पर लड़ाई में नहीं हैं और जहां भी लड़ाई में नहीं हैं, वहां पार्टी ने भाजपा के वोट काटने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया है। उन्होंने गौरीगंज के पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने खुद स्वीकार कर लिया कि वे चुनाव हार रही हैं। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली नहीं है।

चक्रवात ‘फानी’ से निपटने के लिए नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ मुस्तैद, ओडिशा में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

कांग्रेस यूपी की कई सीटों पर जीत रही है और जहां भी हम कमजोर हैं, वहां ऐसे उम्मीदवार खड़े किये हैं, जो भाजपा उम्मीदवार के वोट काट सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना जनता की आवाज दबाकर बड़ा होता है। उन्होंने इशारों ही इशारों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी तंज कसा कि वे अमेठी में जूते बांटकर देश-दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि यहां के लोग इतने गरीब हैं कि इनके पास जूते नहीं हैं। प्रियंका गांधी का यह बयान आते ही भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने हकीकत को खुद स्वीकार कर लिया है। अमेठी की हकीकत भी वे खुद देख रही हैं। यहां के सांसद पांच साल तक तो आये नहीं, अब जनता उन्हें चुनाव में तलाश रही है लेकिन इसमें भी वे दिखाई नहीं दे रहे हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि सच्चाई को बहुत दिनों तक दबाया नहीं जा सकता। हकीकत देखकर खुद ही कांग्रेस की महासचिव के मुंह से सच्चाई निकल गयी। हकीकत तो यही है कि यूपी में कांग्रेस को शून्य मिलने जा रहा है। जनता इनकी सच्चाई को जान गयी है।

Previous articleभारत की बड़ी जीत, जैश प्रमुख मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित
Next articleअमित शाह का दावा- 23 के बाद ममता की सत्ता जानी तय