प्रोफेसर सुधीर जैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)के नए कुलपति नियुक्त किये गए !

प्रोफेसर सुधीर जैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)के नए कुलपति नियुक्त किये गए !
वाराणसी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर के निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का नया कुलपति नियुक्त किया है।
BHU के रजिस्ट्रार कार्यालय ने प्रोफेसर जैन को तीन वर्ष की अवधि के लिए कुलपति नियुक्त किया है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि प्रोफेसर जैन BHU  के 28वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इस साल 28 मार्च को प्रो राकेश भटनागर का कार्यकाल ख़त्म होने के पश्चात, प्रोफेसर वी.के. शुक्ला कार्यवाहक कुलपति के रूप में मामलों को देख रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर जैन के पदभार ग्रहण करने की तिथि का एलान शीघ्र ही किया जायेगा।

प्रोफेसर जैन ने 1979 में रुड़की विश्वविद्यालय से BA किया और फिर 1980 और 1983 में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पासाडेना से एमएस और पीएचडी पूरी की।
उन्होंने सूचना और साहित्य के प्रसार और भूकंप आपदाओं के विरुद्ध  क्षमता निर्माण के उद्देश्य से IIT कानपुर में भूकंप इंजीनियरिंग के राष्ट्रीय सूचना केंद्र की अवधारणा और विकास किया।
प्रोफेसर जैन ने देश में इंजीनियरिंग, वास्तुकला और पॉलिटेक्निक के कॉलेजों में भूकंप इंजीनियरिंग विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ भूकंप इंजीनियरिंग शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की कल्पना, विकास और संचालन भी किया।
प्रोफेसर जैन संरचनात्मक इंजीनियरिंग से जुड़े विचारों और बहस के मुद्दों के आदान-प्रदान के लिए एक इंटरनेट-आधारित मंच की अवधारणा और विकास के लिए जाने जाते हैं।
Previous articleइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विधवा बहू को बेदखल करने के आदेश पर लगाई रोक !
Next articleउत्तर प्रदेश में गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा शीघ्र होगी प्रारम्भ !