ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हुई पूजा, वीडियो आया सामने

Gyanvapi के व्यास तहखाने में हुई पूजा, वीडियो आया सामने

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में करीब 31 साल बाद कोर्ट के आदेश के बाद हिंदुओं ने पूजा-पाठ किया. वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने 7 दिन में पूजा-पाठ को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की और फिर देर रात करीब 12.30 बजे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच व्यास जी के तहखाने में करीब दो बजे तक पूजा-पाठ शुरू करवाई गई. तहखाने में पूजा-पाठ करने का एक वीडियो भी सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई को ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 1993 में ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ होती थी लेकिन बाद में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के उसको लोहे की पट्टिका से घिरवाकर वहां पूजा बंद करा दी थी. इसमें एक मुकदमा दायर किया गया उसमें दो रिलीफ मांगे गए. पहला रिलीफ मांगा गया कि व्यास जी के तहखाने के दरवाजे खिड़की टूटे हैं, जर्जर हैं और उस पर कब्जा रोका जाए. जिला अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अब फिर से तहखाने में पूजा शुरू हो गई. बैरिकेडिंग खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच गए.

Previous articleनोएडा में 24 घंटे से ज्यादा समय से गुल है बिजली, अचानक हुई बारिश की वजह से व्यवस्था खराब
Next articleवित्त मंत्री ने बजट में किया ये ऐलान, सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल!