नई दिल्ली। आज समूचे भारत देश सड़क पर चौराहों पर गुस्से में है। भारत देश के हर एक नागरिक की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिरकार कब तक देश के जवानों की शहादत का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। भारत देश के हर एक नागरिक का गुस्सा सोशल मीडिया पर ठीक उसी विस्फोट की तरह फूट रहा है। कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है। हर जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी लोग सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। आतंकवादियों के लिए गए इस कायराना फैसले से देश भर में आतंकियों के पुतले फुके जा रहे हैं। हर जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
आतंकी हमले का असर
हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर समूचे देशभर के लोगों मैं आए सैलाब से लगाया जा सकता है। आमजन ने सड़क चौराहों पर इकट्ठा होकर अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। देश की कई जगहों पर लोगों की नम आंखों के साथ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
सोशल मीडिया पर विरोध
सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्विटर पर आतंकियों से बदला लेने की और जल्द से जल्द सबक सिखाने की मांग की है। 1 यूजर ने ट्वीट कर तो यह भी कह कर अपना विरोध जताया कि अगर ब्लास्ट की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी है तो भारत देश का जवाब पूरे देशों में सुनाई आना चाहिए। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा है कि “चलो अलगाववादियों से बात करने चलते हैं लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में होगी अब बस बहुत हो चुका। ”
हर तरफ सोशल मीडिया पर इसी तरह के ट्वीट में नागरिकों के के गुस्से को देखा जा सकता है। अब सारी बातें हो जाने के बाद फैसला सरकार के ऊपर छोड़ने की जरूरत है कि इस बार भी उसे क्या चाहिए, भारत देश के जवानों की ओर लाशें या फिर आतंकवादियों का सफाया।