किरण खेर ने चंडीगढ़ से भरा पर्चा, उत्तराखंड के सीएम और पति अनुपम खेर रहे मौजूद

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले खेर ने शहर की सड़कों पर रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान उनके साथ पति अनुपम खेर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल रहे।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार व अन्य नेता ने किरण खेर की जीत के लिए प्रचार किया। इस रोड शो में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन अहमदाबाद में होने के कारण रोड शो में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि किरण खेर इससे पहले भी चंडीगढ़ से सांसद रह चुकी है और इस बार उन्होंने दूसरी बार इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल शुक्रवार को नामांकन भरेंगे। बंसल करीब 12.30 बजे नामांकन भरेंगे। इससे पहले बंसल भी शहर में रोड शो करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन सोमवार यानी 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगे।

मायावती ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के अहंकारी सवाल की तरह भाजपा को मिलेगा जवाब

बता दें कि 27 और 28 अप्रैल को प्रत्याशी नामांकन नहीं भर सकेंगे। क्योंकि 27 अप्रैल को महीने का आखिरी शनिवार है और 28 अप्रैल को रविवार यानी प्रशासनिक अवकाश है। इस लिहाज से अब प्रत्याशियों के पास नामांकन के लिए अब तीन दिन ही बचे हैं। 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles