Singapore Open final: भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से परास्त कर सिंगापुर ओपन 2022 में अपनी पहली खिताबी जीत प्राप्त की। और वह यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई। गौरतलब है कि उनसे पूर्व साइना नेहवाल और साई प्रणीत यह टाइटल अपने नाम कर चुके हैं।
Opening finals match as Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 and Wang Zhi Yi 🇨🇳 clash for the title.#BWFWorldTour #SingaporeOpen2022 pic.twitter.com/iduU7MwBku
— BWF (@bwfmedia) July 17, 2022
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “मैं बधाई देता हूं@Pvsindhu1 को अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर। उसने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा।“
I congratulate @Pvsindhu1 on winning her first ever Singapore Open title. She has yet again demonstrated her exceptional sporting talent and achieved success. It is a proud moment for the country and will also give inspiration to upcoming players. https://t.co/VS8sSU7xdn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2022
वहीं तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी आज सिंगापुर ओपन खिताब जीतने के लिए डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को बधाई दी। राज्यपाल ने रविवार को ट्वीट में कहा कि ,बधाई @ Pvsindhu1 हम सभी को आपकी कोशिशों पर बहुत गर्व है क्योंकि आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।
Hearty Congratulations @Pvsindhu1 for winning maiden Super 500 #badminton women's singles title in #SingaporeOpen2022!!
The whole nation is proud of you.బ్యాడ్మింటన్ మహిళల సింగిల్స్ టైటిల్ను గెలుచుకున్నందుకు @Pvsindhu1కి హృదయపూర్వక అభినందనలు.#PVSindhu #NariShakti
File Photo pic.twitter.com/XhttmAtHPw
— Dr Tamilisai Soundararajan (@DrTamilisaiGuv) July 17, 2022