थिएटरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग, मात्र 100 रुपए में बेवरेज और पॉपकॉर्न कॉम्बो भी

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. प्रधानमंत्री मोदी, देशभर के तमाम वीवीआईपी समेत इस कार्यक्रम में लगभग 8000 लोग हिस्सा लेंगे. हालांकि आम लोग इस अवसर पर अयोध्या नहीं जा सकेंगे, लेकिन ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है. आप थिएटर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

जी हां, देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स संचालक कंपनी PVR INOX ने शनिवार  को ऐलान किया कि वह अपने थिएटरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 70 एकड़ में फैले इस मंदिर के द्वारा आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. पीवीआर आईनॉक्स ने प्राण प्रतिष्ठा की लाइव इस्ट्रीमिंग के लिए न्यूज चैनल आज तक के साथ करार किया है.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह भारत के 70 से ज्यादा शहरों में स्थित 160 से ज्यादा थिएटर्स में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगी.

PVR INOX LTD के Co-CEO गौतम दत्ता ने कहा, ‘इस विशाल और ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. देशभर के तमाम श्रद्धालुओं को एक अनोखे तरीके से इस उत्सव से जोड़ना हमारे लिए गौरव की बात होगी.’

हमें उम्मीद है कि हम इस कार्यक्रम के जीवंत दृश्य कैद कर ऑडियंस के सामने पेश कर पाएंगे और राम के नारों से गूंजता हुआ थिएटर का माहौल बनाने में कामयाब हो पाएंगे.

कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए 100 रुपए में टिकट बुक की जा सकती, जिसमें आपको बेवरेज और पॉपकॉर्न का कॉम्बो भी मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी समेत अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभाष, यश और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां भी इस कार्यक्रम का गवाह बनेंगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles