राफेल डील: मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी का जवाब, कहा- कोर्ट में रिव्यू पीटिशन करें दायर
राफेल डील पर शुक्रवार को कांग्रेस को झटका लगा. कोर्ट ने राफेल डील को सही ठहराते हुए मोदी सरकार को बड़ी राहत दी. वहीं कोर्ट से मिले झटके के बाद अब कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद शनिवार को पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी किसी रिपोर्ट के सामने आने से इंकार करते हुए कहा कि ‘मैं लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटॉनी जनरल और सीएजी को ये बात पूछने के लिए तलब करें कि राफेल सौदे पर CAG की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई.’
खड़गे ने कहा कि सरकार को राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट के बारे में गलत तथ्य पेश कर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन ये जांच एजेंसी नहीं है. सिर्फ जेपीसी राफेल सौदे की जांच कर सकती है.
खड़गे को स्वमी का जवाब
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली तो कोर्ट में जाकर एफिडेविट या रिव्यू पीटिशन दायर कीजिए. गौरतलब, है कि राफेल डील मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए राफेल डील को सही बताया.