राफेल डील – आरजेडी सासंद अटॉर्नी जनरल के खिलाफ लाएंगे विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

मोदी सरकार को राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लिन चिट मिल गई है. लेकिन इस पर घमासान अब भी जारी है. राफेल डील मामले में आरजेडी के नेता मनोड झा अटॉर्नी जनरल के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे.


आम आदमी पार्टी से नेता संजय सिंह सरकार के खिलाफ Privilege Motion लकेर आएंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उस हिस्से पर वबाल मचा हुआ है जिसमें राफेल डील को लेकर सीएजी और पीएससी का जिक्र है.

 सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि विमानों की कीमत का ब्योरा सीएजी से साझा किया जा रहा है. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट संसद की पीएसी से साझा की है. वहीं पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें सीएजी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

इसी पर बीजेपी नेती सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़ा किया है. स्वामी ने कहा कि,’मीडिया के मुताबिक अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तब किसने इस हलफनामे को तैयार किया? मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को यह पता लगाना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें शर्मिंदा किया जाता है. हम एक उचित अंग्रेजी मसौदा भी तैयार नहीं कर सकते हैं, वे इसे हिंदी में भी दे सकते थे.’

 सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी दी. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दी रिपोर्ट के आधार पर फैसला दिया है. इसे संसद में जाना चाहिए था, बल्कि इसके बजाय न्यायपालिका के पास गया. उन्होंने कहा कि, यह संवैधानिक संस्थानों का उल्लंघन है. केवल अटॉर्नी जनरल जवाब दे सकते हैं, उन्हें संसद द्वारा बुलाया जाना चाहिए.

Previous articleनिर्भया कांड बरसी: दिल्ली में हर रोज 6 महिलाओं के साथ होता है रेप
Next articleबड़ी ख़बरः शपथ लेने के साथ ही किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं कमलनाथ!