राफेल के गणित में फिर गड़बड़ाए राहुल गांधी

rahul-gandhi-says-being-imposed-on-the-country-is-an-ideology
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: राफेल सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जोरदार हमले कर रहे है. इसी तरह का एक हमला राहुल ने ट्वीट करके किया है, लेकिन गणित में वो फिर गड़बड़ी कर गए.

राहुल के गणित में गड़बड़ी

दरअसल, राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया है, उसमें राफेल सौदे में अनिल अंबानी को 1 लाख 30 हजार करोड़ का फायदा कराने का आरोप मोदी पर लगाया है. जबकि, राफेल का ऑफसेट 30 हजार करोड़ का है.

पहले भी अलग-अलग कीमत बताई थी

राहुल गांधी ने इस साल अप्रैल और मई में दिल्ली और कर्नाटक में विमान की कीमत 700 करोड़ रुपए बताई. संसद में दिए बयान में वह घटकर 520 करोड़ रुपए पर आ गए. इसके बाद रायपुर में दिए बयान में राफेल की कीमत बढ़ाकर 540 करोड़ कही.

जयपुर में अपने एक ही भाषण में उन्होंने 540 और 520 करोड़ रुपए का अलग-अलग आंकड़ा दिया. इसके बाद हैदराबाद में उन्होंने एक राफेल की कीमत 526 करोड़ रुपए बताई थी. कीमतों की इस गलतबयानी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने राहुल पर निशाना साधते हुए ठिठोली भी की थी.

Previous articleखड़े नहीं हो पा रहे थे राम-लक्ष्मण और शत्रुघ्न, फिर टली वर्ल्ड हेरिटेज रामलीला
Next articleयोगी ने फेंकी गुगली, छक्का मारेंगे या हिट विकेट होंगे चंद्रशेखर रावण?