नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला। इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने आने वाले चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा 150 सीट से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के तंज ‘दो लड़को की फ्लाप फिल्म फिर से रिलीज कर गई’ पर भी पलटवार किया।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi says, "This election is an election of ideology. On the one hand, RSS and BJP are trying to destroy the Constitution and the democratic system, and on the other hand, the INDIA alliance and Congress Party are trying… pic.twitter.com/yJ2dRuViPS
— ANI (@ANI) April 17, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात की शुरूआत की। राहुल ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी हमेशा इन मुद्दों से हटकर दूसरे मुद्दों पर बात करती है। राहुल बोले सबसे बड़े दो मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं। लेकिन बीजेपी लोगों का ध्यान इन मुद्दों से भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही बीजेपी का कोई भी अन्य नेता इन मुद्दों पर बात नहीं करता है।