लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। पहले चरण में 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, यूपी की 8, मध्यप्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 5, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की 2-2, छत्तीसगढ़, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन पत्र लिए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को हुई थई। वहीं, 30 मार्च को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। चुनाव आयोग ने इस बार भी लोकसभा चुनाव को 7 चरण में कराने का फैसला किया है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें व अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान कराने का फैसला चुनाव आयोग ने किया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

पहले चरण के मतदान जिन जगह होने जा रहे हैं, उनमें से कई नक्सल प्रभावित भी हैं। नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टरों से भेजा जा चुका है। नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर जबरदस्त सुरक्षा की गई है। लोग सुरक्षित तरीके से वोट डाल सकें, इसके लिए गांव-गांव तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मतदान से ठीक पहले 29 नक्सलियों को मार गिराने की अभूतपूर्व सफलता भी हासिल की है।

Previous articleचार लेंस और दो शीशे, जानिए किस तरह के यंत्र से होगा भगवान रामलला का सूर्य तिलक
Next articleराहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा