नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. 2019 के चुनावी संग्राम में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी ने पार्टी के कई कद्दावर नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
Congress Pres Rahul Gandhi appoints P Chidambaram as Chairman of Manifesto committee & Rajeev Gowda as convener, AK Antony as the Chairman of Coordination committee & Jairam Ramesh as the convener, Anand Sharma as the Chairman of Publicity committee & Pavan Khera as the convener. pic.twitter.com/TFvuZYmGkp
— ANI (@ANI) September 15, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में कांग्रेस के मैनिफेस्टों बनाने वाली कमिटी की कमान पी चिदम्बरम को सौंपी है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन होंगे और राजीव गौड़ा इसके कन्वीनर होंगे.
ए के एंटनी को कोर्डिनेशन कमिटी का चेयरमैन चुना गया है वहीं जयराम रमेश इस कमिटी के कन्वीनर बनाए गए हैं. 2019 में पार्टी के प्रचार का जिम्मा आनंद शर्मा को मिला है वहीं पवन खेड़ा इसके कन्वीनर बने हैं.