Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, सीआरपीएफ का आया बयान – वे खुद ही नियम तोड़ रहे

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, सीआरपीएफ का आया बयान – वे खुद ही नियम तोड़ रहे

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध के मामले को कांग्रेस ने मुखरता से उठाया है। एक दिन पूर्व पार्टी के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख सुरक्षा में सेंध के मामले की शिकायत की थी। अब इसे लेकर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) ने अपना पक्ष रखा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कहा है कि राहुल गांधी की सिक्योरिटी को लेकर जो दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं, उन्हें खुद राहुल गांधी की ओर से तोड़ा गया है। राहुल को इन सुरक्षा उल्लंघनों की जानकारी वक्त-वक्त पर दी जाती रही हैं। 

केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल  ने कहा कि राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। उन्हें हर बार इसके बारे में आगाह किया गया। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी उनके साथ चल रहे लोगों ने सुरक्षा नियमों में बाधा ड़ाली है और सीआरपीएफ इस मामले पर अलग से डील करेगी।

सीआरपीफ के अनुसार, राहुल के लिए सभी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यह बताना महत्वपूर्ण है कि जब भी सुरक्षा पाए किसी व्यक्ति का दौरा होता है, तो उसकी सिक्योरिटी  की तैयारी सीआरपीएफ राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के मदद से करती है। 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के लिए सुरक्षाबल ने 22 दिसंबर को ही तैयारियां कर ली थीं। सभी सुरक्षा दिशा-निर्देश का पालन किया गया और दिल्ली पुलिस की ओर से आवश्यक बल उपलब्ध कराया गया था।

 

Previous articleAnil Deshmukh: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख हुए जेल से रिहा, कहा- देश की न्याय व्यवस्था पर है भरोसा
Next articleNIA Raids: केरल में एनआईए की बड़े स्तर पर छापेमारी, पीएफआई के बैन कार्यकर्ताओं से संबंधित जगहों पर हो रही रेड