हाथरस कांड: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को सौंपा था 10 लाख का चेक! लेकिन बैंक में अब तक नहीं किया जमा, जानें क्यों

लखनऊ: हाथरस कांड में एक बेटी का जीवन बेशक समाप्त हो गया हो, लेकिन इस वारदात के बाद राजनीतिक रस्साकसी और सियासी सांत्वना अभी भी जारी है। नेता पीड़ित परिवार को लेकर सहानुभूति जता रहे हैं और इस लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम भी शामिल है। राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे और उनकी आर्थिक सहायता भी दी थी। खबरों की मुताबिक राहुल गांधी ने पीड़ित को एक चेक सौंपा था जो कि अभी तक लिफाफे में बंद है। हालांकि चेक को खाते में जमा नहीं कराया गया है। पीड़ित परिवार ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी ।

करीब 3 हफ्ते पहले मिलने पहुंचे थे राहुल 

दरअसल राहुल गांधी बीते चार अक्टूबर को चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी थी। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 50 मिनट दोनों नेताओं ने बंद कमरे में पीड़ित परिवारवालों से बात की थी। इतना ही नहीं राहुल और प्रियंका दोनों ने बकायदा जमीन पर बैठकर परिवार का दर्द साझा किया था।

वहीं, इस दौरान राहुल गांधी के हाथ में एक सफेद रंग का लिफाफा लगा हुआ था जिसे राहुल गांधी ने पीड़िता पिता को सौंप दिया था। हालांकि राहुल प्रियंका ने इस लिफाफे के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी। उनके जाने के बाद पीड़िता के भाई ने सिर्फ लिफाफे की जानकारी दी थी। कुछ देर बाद परिवार की ओर से बताया गया कि लिफाफे में कांग्रेस की ओर से चेक दिया गया है। लेकिन उस समय भी परिवार ने धनराशि की जानकारी नहीं दी। अब भी परिवार धनराशि के बारे में नहीं बता रहा। हालांकि उस समय प्रमुख कांग्रेस नेताओं का कहना था कि दस लाख रुपये का चेक दिया गया है।

राहुल गांधी ने दिया था 10 लाख का चेक?

बीते शनिवार को पीड़ित परिवार ने बताया कि चेक अभी उसी लिफाफे में बंद है। बैंक खाते में जमा नहीं किया है। पीड़िता के भाई ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के जनधन खाते हैं। अगर कांग्रेस के चेक को खाते में जमा करते हैं तो इतनी बड़ी रकम निकालेंगे कैसे। यही विचार करते हुए परिवार एक और बैंक खाता खुलवाने का विचार कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles