Monday, March 31, 2025

गडकरी के बयान पर राहुल की चुटकी, कहा- ‘हम भी पूछ रहे हैं आख़िर कहां है रोजगार?’’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के एक मंत्री द्वारा नौकरियों की कमी होने की बात कहने पर सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट के साथ सोमवार को ट्वीट किया. रिपोर्ट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा था कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो आरक्षण कैसे दें?

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “बहुत बढ़िया सवाल (नितिन) गडकरी जी. हर भारतीय भी यही सवाल पूछ रहा है. नौकरियां कहां हैं.” राहुल ने यह टिप्पणी गडकरी के उस बयान के बाद की है जिसमें उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र में पत्रकारों से कहा था कि आरक्षण रोजगार मिलने की गारंटी नहीं हैं, क्योंकि नौकरियां घट रही हैं.

गडकरी ने सवालिया लहजे में कहा, “चलिए मान लेते हैं कि आरक्षण दे दिया गया, लेकिन नौकरियां नहीं हैं. क्योंकि बैंकों में, आईटी की वजह से नौकरियां घट गई हैं. सरकारी भर्ती रूकी हुई है. नौकरियां कहां हैं?”

 

उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण के साथ समस्या यह है,”पिछड़ापन राजनीतिक हित बन रहा है.” गडकरी ने कहा, “एक सोच यह है कि गरीब गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती.

ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने कहा- ‘आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं, क्योंकि कम हो रही हैं नौकरियां’

चाहे कोई भी धर्म हो..सभी समुदायों में एक ऐसा वर्ग है जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए कुछ नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “एक विचार यह भी है कि हमें हर समुदाय के गरीब वर्ग का ध्यान रखना चाहिए.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles