Wednesday, April 2, 2025

स्मृति इरानी की गैस सिलेंडर वाली तस्वीर ट्वीट कर बोले राहुल- मेरा भी सपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें स्मृति इरानी और बीजेपी कार्यकर्ता गैस सिलेंडर के साथ जोरादर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आईना दिखाया है.

स्मृति ईरानी की ये उस समय की तस्वीर है, जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी.

यूपीए सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर बीजेपी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी थीं और विरोध प्रदर्शन किया था.

लिंक पर क्लिक कर देखें राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं एलपीजी सिलेंडर के दाम 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं.’ राहुल गांधी ने मोदी सरकार से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के फैसले को वापस लेने को भी कहा है।

आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 150 रुपये का इजाफा किया था. अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 144.50 रुपये, कोलकाता 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे.

इससे पहले गैस सिलेंडर के दाम में एक जनवरी 2020 को इजाफा किया गया था. इसके बाद एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया था. गैस सिलेंडर के दाम में ताजा इजाफा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद देखने को मिला

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles