Tuesday, April 1, 2025

प्रियंका गांधी ने राहुल को दी सलाह, तीनों राज्यों में ये होंगे मुख्यमंत्री!

कांग्रेस को तीनों राज्यों में मिली जीत के बीच राहुल गांधी के लिए इन तीनों राज्यों के लिए सीएम ढूंढना बेहद ही चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है. वहीं इस बीच इस मुश्किल से निकालने के लिए राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी आगे आई. आज सुबह अचानक प्रियंका राहुल के घर पहुंची और तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर सलाह दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. साथ ही यहां डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है. वहीं बात छत्तीसगढ़ की करें तो मुख्यमंत्री के सीएम भूपेश बघेल को बनाया जा सकता है.

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में रस्साकशी जारी है और केंद्रीय नेतृत्व गहलोत के पक्ष में हैं, लेकिन युवाओं के जोश को देखते हुए मामला अभी अटका हुआ है. वहीं इस बीच सूत्रों का दावा है कि यहां अशोक गहलोत ही सीएम होंगे. वहीं इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर और इन सभी नामों को तय करने में राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यकर्ताओं को ऑडियो मैसेज भेज कर उनकी राय जानी.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग-लगभग सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं पार्टी नेताओं से भी व्यक्तिगत रूप से बात करने के बाद यह निर्णय लिए गए हैं. हालांकि, कांग्रेस कह रही है कि  जल्द ही मुख्यमंत्रियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles