राहुल गांधी ने फिर उठाया राफेल मुद्दा, कहा- ‘राफेल मंत्री’ सीतारमण इस्तीफा दें’

राहुल ने कहा, "आरएम (राफेल मंत्री) ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए फिर झूठ बोला और पकड़ी गईं. एचएएल के पूर्व प्रमुख टी.एस राजू ने उनके झूठ की पोल खोल दी कि एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं थी."

rahul-gandhi-rafale-dealdefense-minister-nirmala-sitharaman
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः राफेल डील पर लगातार आक्रामक रूख अख्तियार करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है, लेकिन इस बार राहुल के निशाने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण थीं. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘राफेल मंत्री’ बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की.

राहुल की यह टिप्पणी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पूर्व प्रमुख टी सुवर्णा राजू द्वारा निर्मला के उन दावों को खारिज करने के बाद आई है, जिसमें निर्मला ने कहा था कि सरकारी स्वामित्व वाली एचएएल के पास लड़ाकू जेट बनाने की क्षमता नहीं है.

राहुल ने कहा, “आरएम (राफेल मंत्री) ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए फिर झूठ बोला और पकड़ी गईं. एचएएल के पूर्व प्रमुख टी.एस राजू ने उनके झूठ की पोल खोल दी कि एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं थी.” उन्होंने कहा, “उनका रुख अस्प्षट है और इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.”

rafael-deal-congress-bjp-ravi-shankar-prasad-ak-antony

राफेल सौदे को लेकर सीतारमण ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रक्षा मंत्रालय के तहत काम कर रही एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं है. इस सौदे को लेकर एनडीए और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleजेट एयरवेज़ की फ्लाइट में अचानक 30 यात्रियों के कान-नाक से बहने लगा खून
Next articleपटनाः प्रिंसिपल और क्लर्क ने 5वीं कक्षा की छात्रा से 9 महीने तक किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा