जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में अचानक 30 यात्रियों के कान-नाक से बहने लगा खून

विमान ने सुबह 5:53 बजे उड़ान भरी थी. कई यात्रियों ने सिर में दर्द की शिकाय की तो 30 लोगों के नाक और कान से खून बहने लगा और उन्हें हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी. बाद में उन्हें दूसरे विमान से करीब 11 बजे जयपुर रवाना किया गया.

jet-airways-mumbai-jaipur-flight-passengers-complained-nose-ear-bleeding
फोटो साभारः Twitter

मुंबईः मुंबई से जयपुर जा रहा जेट एयरवेज के विमान में केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे, जिस कारण विमान को वापस मुंबई लाया गया. जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत के बाद उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस बुलाना पड़ा. इस विमान में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.

विमान ने सुबह 5:53 बजे उड़ान भरी थी. कई यात्रियों ने सिर में दर्द की शिकाय की तो 30 लोगों के नाक और कान से खून बहने लगा और उन्हें हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी. बाद में उन्हें दूसरे विमान से करीब 11 बजे जयपुर रवाना किया गया. एयरलाइंस ने इस घटना के लिए माफी मांगी है.

हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि चालक दल के सदस्य विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन ‘ब्लीड स्विच’ को ऑन करना भूल गए हों, जिस वजह से यह घटना हुई. जेट एयरवेज ने कहा कि विमान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है.

Previous articleबिहार: पूर्णिया के बाल सुधार गृह में फायरिंग, हाउस फादर समेत 2 की हत्या, 5 कैदी फरार
Next articleराहुल गांधी ने फिर उठाया राफेल मुद्दा, कहा- ‘राफेल मंत्री’ सीतारमण इस्तीफा दें’