राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, ‘सत्ता में लौटे तो नीति आयोग खत्म कर देंगे’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान किया. राहुल ने कहा कि अगर वह सत्ता में लौटे तो नीति आयोग को खत्म कर देंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘अगर चुनाव के बाद सत्ता में लौटे तो नीति आयोग को खत्म कर देंगे. इस आयोग ने पीएम मोदी के लिए मार्केटिंग प्रजेंटेशन बनाने और आंकड़ों में हेर-फेर करने के अलावा कोई काम नहीं किया है.’

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सत्ता में लौटने पर नीति आयोग की जगह वह बेहद छोटा प्लानिंग कमिशन लेकर आएंगे. इसे आयोग के सदस्य देश के बड़े अर्थशास्त्री और जानकार होंगे. इसमें 100 लोगों से भी कम का स्टाफ होगा.’

बता दें, कि राहुल गांधी ने न्याय योजना का ऐलान किया था जिसके बाद नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने उनके विरोध में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी ऐसी कोई स्कीम को लागू करते हैं तो इसका अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ेगा. हालांकि उनके इस बयान की शिकायत कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव आयोग से की थी.

Previous articleT-Series बना YouTube का नंबर-1 चैनल, PewDiePie को छोड़ा पीछे
Next articleहुंडई मोटर्स इंडिया Creat SUV के सारे मॉडल्स को करेगी अपग्रेड, आएगा ‘EX’ वेरिंयंट