T-Series बना YouTube का नंबर-1 चैनल, PewDiePie को छोड़ा पीछे

पिछले कुछ महीनों से YouTube पर नंबर-1 चैनल बनने की दौड़ काफी तेजी से चल रही है. इस दौड़ में सबसे आगे रहे हैं PewDiePie और T-Series. PewDiePie स्विडन का एक यूट्यूब चैनल हैं. और T-Series एक म्यूजिक कंपनी हैं. कुछ दिनों पहले तक दोनों के सब्सक्राइबर में ज्यादा अंतर नहीं थी लेकिन अब PewDiePie को पछाड़ कर भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series यूट्यूब पर नंबर-1 चैनल बन गया है.

बता दें कि T Series के YouTube पर 91,801,639 सब्सक्राइबर हैं, जबकि PewDiePie के यूट्यूब पर 91,722,957 सब्सक्राइबर हैं. मौजूदा वक्त में दोनों के बीच लगभग 78 हजार सब्सक्राइबर का अंतर आ गया हैं.

पिछले कुछ सालों से PewDiePie लगातार यूट्यूब का नंबर-1 चैनल की कुर्सी पर जमा हुआ था. जिसे भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series ने पछाड़ दिया हैं. दोनों चैनल्स को नंबर-1 बनाने की जंग फैंस में देखने को मिली हैं. सोशल मीडिया पर लगातार दोनों के फैंस ने अपने फ्रेवरेट चैनल को नंबर-1 बनाने के लिए प्रचार किया. PewDiePie फैंस ने स्विडन में इसके मालिक के समर्थन में पोस्टर्स लगाए तो वहीं T Series के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर चैनल सब्सक्राइबर करने की अपील की.

PewDiePie लगातार कुछ सालों से YouTube का नंबर-1 चैनल बना हुआ था. सोशल मीडिया पर लगातार इन दोनों के फैंस एक दूसरे के लिए प्रचार करते रहे. यहां तक स्विडन में इस शख्स के समर्थन में जगह जगह पर पोस्टर्स भी लगाए गए, मर्चेंडाइज बेचे गए. कुछ हैकर्स ने प्रिटर्स हैक करके लोगों से ये चैनल सब्सक्राइब करने की अपील की है.

हालांकि व्यूज के मामले मे भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series ने PewDiePie चैनल को पहले ही पीछे छोड़ दिया था. जहां T Series के वीडियोज के व्यूज 53 बिलियन से ज्यादा थे, तो वहीं  PewDiePie के वीडियोज के व्यूज 19 बिलियन थे

PewDiePie भले ही इस बार नंबर-1 ना बना हो लेकिन इलके वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं. बता दें कि ये चैनल अलग-अलग कैटिगरी के वीडियोज बनाते हैं.

Previous articleSC से बोला चुनाव आयोग- VVPAT पर्चियां बढ़ने से नतीजे आने में होगी देरी
Next articleराहुल गांधी का बड़ा ऐलान, ‘सत्ता में लौटे तो नीति आयोग खत्म कर देंगे’