संसद में चल रही बहस के चलते रद्द हुआ राहुल गांधी का अमेठी दौरा?

5 जनवरी यानि आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिवसीय दौरा होना था, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है.

अगले हफ्ते हो सकता है राहुल का दौरा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने दौरा रद्द होने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ जरुरी कारणों के चलते राहुल गांधी का अमेठी दौरा रद्द किया गया है और अगले दौरे की तिथि अभी तय नहीं पाई है.

ये भी पढ़ें- ईमानदारी से सनसनी मचाने वाली आईएएस चंद्रकला के ठिकानो पर सीबीआई के छापे

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पांच राज्यों में से तीन राज्यों में जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले थे. कांग्रेसी नेताओं ने उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारियां की थी. राहुल गांधी का अमेठी में दो दिवसीय दौरा होना था. आज 12 बजे उनका वहां स्वागत किया जाना था, इसके बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया और उनका आगमन शाम 4 बजे का किया गया.

ये भी पढ़ें- केरल: सबरीमाला में जारी संग्राम, 1700 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

राफेल पर बहस के चलते कार्यक्रम रद्द

माना जा रहा है कि ससंद में राफेल का मुद्दा गर्माया हुआ है और संसद में राफेल पर चल रही बहस के कारण उनका आगमन मुश्किल हुआ है. खबरें हैं कि अगले हफ्ते में उनका दौरा हो सकता है. उनके इस दौरे के रद्द होने के बाद कांग्रेसी नेता काफी निराश हो गए हैं.

बताते चलें कि राहुल गांधी को अपने अमेठी दौरे के पहले दिन गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता सभागार का उद्घाटन करना था और साथ ही बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलानी थी।. वहीं, राहुल गांधी का कार्यक्रम रद्द होने के कारण आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह शामिल हुए. वहीं बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी विलंब हुआ.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles