Wednesday, April 2, 2025

राहुल की कर्जदार हैं सोनिया गांधी, उनके पास केवल 60,000 रुपये हैं नगद!

रायबरेली: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बेटे राहुल से पांच लाख का कर्ज ले रखा है और उनके पास केवल 60,000 रुपये नगद है, जबकि उन्होंने 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट विभिन्न बैंकों में कर रखा है। उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया हुआ है जिनकी कुल कीमत करीब 2,44,96,405 रुपये है।

अब अश्विन शर्मा ने लगाया आयकर विभाग पर दरवाजा तोड़ने का आरोप, कहा- हमारा कालाधन नहीं

गुरुवार को सोनिया गांधी द्वारा नामंकन के समय दिये गए शपथपत्र में ये जानकारी मिली। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये का भी निवेश किया हुआ है।

इसके अलावा सोनिया गांधी किसान भी हैं और उनके पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है।

परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकी कांग्रेस, यही हाल ममता, मुलायम और लालू का: पांडेय

शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपये का ऋण भी लिया है। संप्रग अध्यक्ष के पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles