राहुल गांधी का मोदी पर तंज, फोटो खिंचवाने की बजाय खदान में फंसे मजदूरों को बचाएं

मेघालय में पिछले दो हफ्तों से कोयले की खदान में फंसे 13 मजदूरों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी पर तंज कसते हुए कहा की पुल पर फोटो खींचवाने की बजाय खदान में फंसे लोगों को बचाएं.

ये भी पढ़ें: रामदेव बोले- देश के राजनीतिक हालात बेहद मुश्किल, कहा नहीं जा सकता अगला पीएम कौन

 बता दें की एनडीआरएफ के जवान लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. 13 दिसंबर से यह लोग पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित खदान में फंसे हैं. जानकारी के मुताबिक 370 फीट गहरी इस खदान में शुरू में पानी का स्तर बढ़ गया था, क्योंकि पास ही बहने वाली लेटेन नदी में भी पानी का स्तर बढ़ा था. फिलहाल अभी इस खदान में पानी का स्तर कम हो गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बेटी की हत्या कर बोली मां ‘मैंने उसे मुक्त कर दिया’

सीएम बोले ज्यादा पंपों की जरूरत

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कि मानें तो पानी निकालने के लिए दो हाईपावर पंप लगाए गए हैं. उन्होंने बोला हमें इस तरह के ज्यादा पंपों की जरूरत है. वक्त निकलता जा रहा है, हमें जल्द पानी निकालकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाना है. इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 100 जवान जुटें हैं.

राहुल ने ट्वीट करके मोदी पर साधा निशाना

 

राहुल गांधी ने ट्वीट करके, मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की 15 मजदूर दो सप्ताह से बाढ़ की कोयला खदान में हवा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पीएम मोदी  खादान में फसें लोगों को बचाने की बजाय पुल पर फोटो खिंचवा रहे है. उनकी सरकार ने बचाव के लिए हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से भी इंकार कर दिया है. पीएम कृपया मजदूरों को बचाएं.

Previous articleमुंबई आग : ESIC ने मरने वाली बच्ची के लिए दिया घायलों का मुआवजा, कहा- वो वैसी भी मरने वाली थी
Next articleNIA का बड़ा खुलासा,फिदायीन हमला करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता थे निशाने पर