NIA का बड़ा खुलासा,फिदायीन हमला करना चाहते थे आरोपी, बड़े नेता थे निशाने पर

एनआईए ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 जगह छापेमारी की हैं. इस छापेमारी में एनआईए को भारी मात्रा में असलाह, बम बनाने का सामना, औऱ एक राकेट लांचर बरामद हुआ था. छापेमारी में 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड और साढ़े सात लाख रुपये नकदी भी बरामदगी हुई है. यह जानकारी एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने दी है. एनआईए ने जिन लोगों को पकड़ा है उन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है.

ये भी पढ़े – NIA ने किया ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगह की छापेमारी

एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि, जिस मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है वह आईएस से प्रेरित था. यह लोग कई ठिकानों पर विस्फोट करने की योजना बना रहे थे. इन लोगों के निशाने पर कुछ खास जगह, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही कुछ राजनीतिक शख्स थे.

साथ ही ये लोग फिदायीन हमले की भी योजना बना रहे थे. ये लोग ज्यादातर धमाके रिमोट कंट्रोल से करने की तैयारी कर रहे थे. इन धमाकों को ये लोग जल्द ही अंजाम देना चाहते थे.

इन संगठन से जुड़े लोगों में वैल्डर, ऑटोचालक, छात्र, इमाम आदि शामिल हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें एक आरोपी नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. वहीं इसका सरगना मुफ्ती सोहेल है. जो दिल्ली में रहता है.

Previous articleराहुल गांधी का मोदी पर तंज, फोटो खिंचवाने की बजाय खदान में फंसे मजदूरों को बचाएं
Next articleमोदी सरकार बदलेगी अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम