केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहुल ने की पीएम मोदी से बात

केरल में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. राहुल गांधी ने पीएम से केरल के लिए विशेष वित्तीय सहायता की आग्रह किया है.

Kerala is in great pain. I spoke to PM and requested him to massively increase deployment of the Army & Navy. I also said that it is critical that he gives the state special financial assistance as this is a tragedy without parallel in Kerala’s history. #IndiaStandsWithKerala

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018

https://platform.twitter.com/widgets.js

पीएम मोदी से फोन पर बात करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, केरल बहुत मुश्किल से जूझ रहा है. इस बारे में मैंने पीएम से बात की है और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि केरल को विशेष वित्तीय सहायता दी भी जाए क्योंकि यह केरल के इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी है.

आपको बता दें, केरल में 48 घंटों से भारी बारिश हो रही है जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में बांध और नदियां उफान पर हैं. बाढ़ से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 79 पहुंच गई है. 8 अगस्त से राज्य में भीषण बारिश का कहर बरपा हुआ है. जिस कारण 24 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाढ़ के खतरे को बढ़ता देखते हुए गुरुवार को कराडोग को छोड़कर केरल के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. और कॉलेजों की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.

केरल में प्रतिकूल मौसम को लेकर बुधवार शाम से अलर्ट जारी है. यहां बुधवार को कुल 28 लोगों की मौत की खबर थी. वहीं, गुरुवार को भी मल्लापुरम, कोझिकोड, पलक्कड़ और त्रिशूरें में लोगों के मरने की खबर है. बीते 24 घंटों में मध्य केरल का पत्तनमतिट्टा जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा. यहां छात्रों सहित हजारों की संख्या में लोग रानी, अरनमुला और कोझेनचेरी में अपने घरों में फंसे हैं. कोल्लम से नौका बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची है और रक्षाकर्मियों की सहायता से बचाव अभियान जारी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles