रेलवे की बड़ी लापरवाही, इंजन में फंसी लाश को लेकर दौड़ती रही ट्रेन

हजरत निजामुद्दीन से चलकर मुंबई जा रही 12954 अगस्त क्रांति राजधानी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद युवक की लाश गाड़ी के इंजन में फंस गई. इंजन में लाश को लिए रेलगाड़ी कई किलोमीटर तक रफ्तार के साथ चलती रही.

इंजन में फंसा युवक

जानकारी के मुताबिक यह दिल दहला देने वाली घटना हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आई है. इंजन में फंसी लाश को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए. जब लोको पायलट ने इंजन में फंसी लाश को देखा तो गाड़ी रोककर लाश को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- मैच में देखने को मिली अंपायर की गलती, ओवर की 7वीं गेंद पर आउट हुआ बल्लेबाज

बता दें कि अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस रविवार को 4 बजकर 50 मिनट पर मथुरा की ओर रवाना होती है. जब गाड़ी मेवला महाराजपुर फाटक के करीब पहुंची तो करीब 500 मीटर पहले अचानक एक युवक गाड़ी की चपेट में आ गया. मथुरा से पहले गाड़ी का कोई स्टोपेज नहीं है और गाड़ी 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी.

जैसे ही युवक ट्रेन से टकराया तो इंजन में फंस गया फिर लोको पायलट ने ट्रेन को मेवला महराजपुर फाटक पर रोक दिया और जीआरपी कर्मियों की मदद से इंजन के हुक में बुरी तरह से फंसे शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शाम 5:42 मिनट पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- साध्वी निरंजन ज्योति बनेंगी अखाड़े की महामंडलेश्वर, पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को मिलेगी यह उपाधि

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles