तमिलनाडु में बीते दो दिनों से हो रही बारिश जन जीवन अस्त व्यस्त है. दक्षिणी जिलों के कई इलाकों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीना ने कहा कि बारिश के चलते तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में दस लोगों की मौत हो गई है.
शिव दास मीना ने कहा कि कुछ लोगों की जान दीवार गिरने से गई, तो कुछ की मौत बिजली का करंट लगने से हुई. उन्होंने कहा कि दक्षिणी जिलों, विशेष रूप से तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ देखी गई.
बारिश के मद्देनजर तिरुनेलवेली, थुथुकुडी और तेनकासी में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है. इन जिलों में हो रही बारिश के चलते ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं. नागरकोइल-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल और नागरकोइल-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी से मुलाकात कर मिचौंग तूफान और बारिश से हुए नुकसान से निपटने के लिए आपदा राहत कोष प्रदान करने के लिए आग्रह की है. एमके स्टालिन ने कहा कि दक्षिण के जिलों में बारिश से जो नुकसान हुआ वह पिछले 100 साल में कभी नहीं हुआ है. उन्होंने पीएम मोदी से वित्तीय सहायता देने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने आगे कहा कि तत्काल राहत के रूप में, मैं राष्ट्रीय आपदा कोष से फंड मांगूंगा. तमिलनाडु ने लगातार दो आपदाओं का सामना किया है, और मैं पीएम से जल्द से जल्द फंड जारी करने का आग्रह करूंगा.