राजस्थान के अजमेर जनपद में नेशनल हाइवे पर वृहस्पतिवार रात गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की जान चली गई। भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा जल गए।
बताया जा रहा कि भिड़ंत के बाद टैंकर में सवार पेट्रोलियम के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। आसपास के इलाके में मौजूद आसपास के घर और दुकानें भी आग की चपेट में आ गई
Rajasthan | Four dead after a gas tanker collided with a truck on a national highway in Ajmer district last night, confirms Beawar police in Ajmer. pic.twitter.com/H0TUL3BSxB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 17, 2023
टैंकर और ट्रैक में आग लगने के बाद सड़क पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया और भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि बड़ी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया गया।
ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी मृदुल सिंह, सदर अंचल निरीक्षक चेनाराम बेदा व अंचल अधिकारी मसूदा ईश्वर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग की घटना के बाद अजमेर कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।