Bihar Politics: महागठबंधन में बाढ़ रहे फासले! जीतनराम मांझी बोले- मेरा बेटा पढ़ा-लिखा है, उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए

Bihar Politics: महागठबंधन में बाढ़ रहे फासले! जीतनराम मांझी बोले- मेरा बेटा पढ़ा-लिखा है, उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए

बिहार में सत्ताकाबिज महागठबंधन में फासले नजर आने लगे हैं। राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पूछे गए एक प्रश्न पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मेरा बेटा संतोष पढ़ा-लिखा है और उसे सीएम बना देना चाहिए। मांझी ने कहा कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन, एमएलसी और बिहार सरकार में मंत्री हैं, सीएम पद के लिए पात्र हैं।

दरअसल, बिहार के अगले सीएम के लिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव का नाम जोरों पर है, लेकिन इस बीच पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक और नाम जोड़ दिया है। गौरतलब है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के फाउंडर इन दिनों बिहार में ‘गरीब संपर्क यात्रा’ निकाल रहे हैं।

जीतनराम मांझी अपनी गरीब संपर्क यात्रा के दौरान हमेशा सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव को निशाना बनाते रहे हैं। साथ ही जीतनराम मांझी ने गुटबाजी से प्रभावित महागठबंधन की लंबी उम्र पर भी प्रश्न उठाए हैं। वृहस्पतिवार को यात्रा के दौरान मांझी ने नीतीश के अगुवाई वाली सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

जहानाबाद में मीडिया से बातचीत में बेटे को बिहार का सीएम बनाने के प्रश्न पर जीतन राम मांझी ने कहा कि संतोष पढ़ा-लिखा है और उसे सीएम बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह केवल भुइया जाति से आते हैं, संतोष नेट क्वालिफाई हैं, एक प्रोफेसर भी हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि गरीबों में दलितों की आबादी 90 प्रतिशत है, इसलिए हम संतोष को सीएम बनते देखना चाहते हैं।

 

Previous articleRajasthan Accident: अजमेर में टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग, चार लोगों जिंदा जले
Next articleRamcharitmanas Controversy: सपा नेता रोली तिवारी और ऋचा सिंह पार्टी से निष्कासित, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर किया था विरोध