एकतरफ जहां अयोध्या में धर्मसभा चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी राजस्थान के अलवर में सभा को संबोधित कर रहे थे। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस न्याय प्रक्रिया में दखल देती है।
कांग्रेस नेताओं ने ही सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर सुनवाई टालने को कहा था। कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल 2019 चुनाव तक मंदिर मुद्दे पर सुनवाई टालने को कहा था।
राजे सरकार के कामों की तारीफ
इससे पहले मोदी ने राजे सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने अलवर में कई विकास कार्यों को कराया है। इससे पहले बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने 1290 करोड़ का लोन लेकर जिले में सड़कों का जाल बिछा रही है. इस वक्त 932 करोड़ रुपये से 630 किलोमीटर की 38 सड़कों का विकास कार्य जारी है. वहीं राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ उसे बीजेपी ने 5 सालों में करके दिखा दिया.