Friday, April 4, 2025

प्रचार का आखिरी दिन-आखिरी जोर, शाम 5 बजे लगेगा विराम

राजस्थान और तेलंगाना में बुधवार को विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में सभी पार्टियां आज आखिरी दिन चुनाव-प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली. वहीं इन सबके बीच जहां पीएम मोदी राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में रैली करेंगे. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से कई दिग्गज नेता दोनों राज्यों में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे.

ये भी पढें: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी, 2006 से बड़ा धमाका करने की चेतावनी

मोदी राजस्थान में

पीएम मोदी आज राजस्थान में होंगे. जहां वो वसुंधरा राजे को जीत दिलाने के लिए पाली में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पायलट के गढ़ दौसा में भी मोदी रैली करेंगे. वहीं इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर चुके हैं.

ये भी पढें: बुलंदशहर हिंसा को लेकर आधी रात तक सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये ये निर्देश

राहुल तेलंगाना में

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू संयुक्त रूप से रैली करेंगे. राहुल और नायडू तेलंगाना के कोडाडा में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद ये दोनों नेता हैदराबाद के ताजबंजारा में साझा प्रेस कॉन्फेंस भी करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles