राजस्थान में बेरोजगारों को एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है. गहलोत ने राजस्थान विवि छात्रसंघ कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर यह घोषणा की. उन्होंने लड़कियों को 3500 रुपए और लड़कों को 3000 रुपए भत्ता देने की घोषणा की.
दरअसल कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में ये कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो बेरोजगारों को मासिक भत्ता दिया जाएगा.
केंद्र में सरकार बनने पर मिलेगी यूनिवर्सल बेसिक इनकम
आपको बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में रैली करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि अगर आम चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो हर गरीब को यूनिवर्सल बेसिक इनकम के तहत न्यूनतम आय की गारंटी मिलेगी. ताकि देश में गरीबी हटाने में मदद मिले.