Friday, April 4, 2025

CM गहलोत ने राज्य में 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है।

इसके साथ ही अब सूबे में जिले की संख्या 31 से बढ़कर 50 हो जाएगी। सीएम गहलोत ने विधानसभा में कहा कि हमें नई जिले बनाने की मांग प्राप्त हुई है। हमने इन प्रस्तावों का अध्ययन करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। जिसकी अंतिम रिपोर्ट प्राप्त आ गई है। अब मैं प्रदेश में नए जिले बनाने की घोषणा करता हूं।

सीएम गहलोत ने नए जिलों का एक-एक कर नाम बताया। जिनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग,  डीडवाना,  दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलुंबर, सांचोर और  शाहपुरा नए जिले होंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री काफी अलग अंदाज में भी दिखे और विपक्ष के साथ मजाक भी किया। जब वो नए जिलों का नाम ले रहे थे। तो भाजपा से तालियां बजाने के लिए भी कहते दिखे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles