सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को लेकर AIMIM के नेता ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल पिछले दिनों ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ दिया । ऐसे में अब वो नए सियासी साथी की खोज में हैं। वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर से उन्हें जोकर और नचनिया बताया गया है। गौरतलब है कि AIMIM के उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय के डर से भारतीय जनता पार्टी का हमदर्द होने का दिखावा कर रहे हैं।
दरअस राजभर ने अपने एक बयान में उत्तर प्रदेश के मुसलमानों से 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन करने का आग्रह किया है। उनके इस बयान पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता फरहान ने इसे मूर्खतापूर्ण बयान बताया। उन्होंने कहा कि आखिर मुसलमानों को नसीहत देने वाले राजभर होते कौन हैं।
फरहान बोले , “अगर उन्हें केंद्रीय जांच बुरों और प्रवर्तन निदेशालय का डर लगता है, तो वो बीजेपी में चले जाए, वो केवल मुसलमानों को लालच दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सियासत में ओपी राजभर को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उनको एक नचनिए की तरह से देखा जाता है। वो हर पार्टी में आते हैं और बढ़िया नाच गाना दिखाते हैं, मनोरंजन करते हैं और चले जाते हैं। उन्हें सियासी जोकर की तरह देखा जाता है।