नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क। सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में कोरोना से जंग के लिए फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को 50 लाख का डोनेशन दिया। इतना ही नहीं रजनीकांत ने करीब 1 हजार कलाकारों के राशन और अन्य सुविधाओं की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। रजनीकांत के अलावा कई और साउथ स्टार्स कोरोना महामारी में जरूरमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं।
सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर फैन्स के बीच बहस हो गई कि किस स्टार ने सबसे ज्यादा डोनेशन दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि एक फैन की हत्या हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु के विल्लुपुरम के इलाके में रहने वाले युवराज नाम के एक लड़के की हत्या हो गई। दरअसल युवराज साउथ सुपरस्टार विजय का जबरदस्त फैन था और दिनेश बाबू रजनीकांत का बड़ा फैन था। दोनों की उम्र 22 साल थी।
शराब पी, बहस हुई…फिर हत्या
कहा जा रहा है कि लॉकडाउन में दोनों को कहीं से शराब मिल गई और उन्होंने जमकर पी। पीने के बाद उनके बीच इस बात को लेकर बहस हुई कि रजनीकांत और विजय में से किसने ज्यादा पैसे डोनेट किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश और युवराज के बीच की इस बहस ने झगड़े का रूप ले लिया। आरोप है कि दिनेश बाबू नाम के लड़के ने युवराज को धक्का दे मारा, जिससे वो गिर गया और उसके सिर में आई चोट की वजह से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिनेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया।