राम मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी ने पहले ही कर दिया था, अब BJP-RSS कर रही राजनीति: शरद पवार

राम मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी ने पहले ही कर दिया था, अब BJP-RSS कर रही राजनीति: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास तो राजीव गांधी ने बतौर पीएम पहले ही कर दिया था. इस समय तो बीजेपी और आरएसएस राजनीति कर रही है.

शरद पवार ने कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का सम्मान करता हूं, लेकिन क्या सरकार गरीबी दूर करने के लिए भी ऐसा कोई कार्यक्रम चलाएगी? शरद पवार ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का ‘शिलान्यास’ तब किया गया था जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में शिलान्यास (पहला पत्थर रखना) किया गया था, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस की ओर से भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा. इससे पहले ही देश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी पहले ही समारोह को बीजेपी और आरएसएस का प्रोग्राम बताकर निमंत्रण अस्वीकार कर चुकी है. हालांकि राहुल गांधी ने यह जरूर कहा कि पार्टी का कोई भी नेता कार्यक्रम में जाने के लिए स्वतंत्र है.

 

Previous articleकेरल के प्रसिद्ध मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, विवाह समारोह में शामिल होकर दंपतियों को दिया आशीर्वाद
Next article31 जनवरी से पहले कर लें ये काम नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका Fastag, नहीं चुका पाएंगे टोल