Rajnath Singh: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले -‘भाजपा सरकार ने मीडिया पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाया’

Rajnath Singh: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले -‘भाजपा सरकारों ने मीडिया पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाया’

केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने रविवार यानी 15 जनवरी को कांग्रेस के आरोप का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया की आजादी के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं कि BJP की सरकारों ने किसी भी मीडिया संगठन पर कभी कोई बैन नहीं लगाया और न ही किसी के अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार में कटौती की।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित साप्ताहिक ”पांचजन्य” द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है।कांग्रेस पर पलटवार करते हुए, BJP के सीनियर  नेता ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का पूरा इतिहास सभी प्रकार की आबादी  के उल्लंघन की घटनाओं से भरा हुआ है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता  पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में बदलाव तक किया था। जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।  रक्षामंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी स्वतंत्रता “मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के लिए बहुत अहम है।

Previous articleSelfie Motion Poster: अक्षय कुमार स्टारर ‘सेल्फी’ का मोशन पोस्टर हुआ आउट, इस दिन जारी होगी फिल्म
Next articleपुलिस जांच को लेकर SC का अहम फैसला, विवेचना के लिए जांच एजेंसी को मिलना चाहिए पर्याप्त वक्त