राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

 आगामी राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का घोषणा कर दिया गया है। इसके लिए 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि राज्यसभा के कई नेताओं का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच में पूरा हो रहा है।

 

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 सीटें,  तमिलनाडु-महाराष्ट्र से 6-6, बिहार से 5, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से 4-4 सदस्यों का कार्यकाल की अवधि पूरी हो रही है। मध्य प्रदेश-ओडिशा से 3-3, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से 2-2 तथा और उत्तराखंड से 1  सदस्य का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

 

राज्यसभा में जिन नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल और बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं। इन सभी का कार्यकाल 21 जून से 1 अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है।

 

मतदान की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और मतदान 10 जून को होगा। मौजूदा परंपरा के मुताबिक, मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव होने के संभावनाएं हैं।

Previous articleबिहार इन्वेस्टर समिट: 110 कंपनियां हैं निवेश को तैयार, टेक्सटाइल तथा खाद्य प्रसंस्करण से होगी राज्य में रोजगार उपलब्ध
Next articleअमानतुल्ला खान गिरफ्तार, एमसीडी के अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध पर हुई कार्रवाई