अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, एमसीडी के अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध पर हुई कार्रवाई

 आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍लाह खान को गुरुवार को अतिक्रमणरोधी कार्रवाई के विरोध के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मदनपुर खादर में डेमोलिशन का मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी के तहत अमानतुल्‍लाह की गिरफ्तारी की गई है।

आज दिल्‍ली के विभिन्‍न हिस्‍सों में नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया था। मदनपुर खादर एरिया में इस अभियान का जमकर विरोध हुआ।

 

 

अतिक्रमण रोधी मुहिम के तहत दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम ने मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग में अभियान किया था, वहीं उत्‍तर दिल्‍ली नगर निगम द्वारा  रोहिणी और करोल बाग में कार्रवाई की गई थी।

 

गौरतलब है कि दिल्‍ली की तीनों नगरनिगम उत्‍तरी, दक्षिणी और पूर्वी में इस समय बीजेपी की सता हैं। 20 अप्रैल को जहांगीपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान किया गया था । जिसके बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अभियान को रोका दिया गया था। दरअसल इस अभियान के कुछ दिन पहले ही इस इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इसके बाद शाहीन बाग, न्‍यू फ्रेंडस कॉलोनी, द्वारका और नजफगढ़ में भी अभियान चलाया गया था।

Previous articleराज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान
Next articleरायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश, मौके पर ही दो पायलटों की मौत